Wednesday, September 18, 2024

मुजफ्फरनगर में केवल 200 रुपये की खातिर दलित युवक की गोली मारकर हत्या, पिता-पुत्र हुए फरार

मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के गांव राजपुर कला में देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के एक पक्ष के लोगो ने बाल्मिकी समाज के घर में घुसकर एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और दूसरी गोली उसके परिवार के बच्चो में गुजरती हुई चली गई, जिससे बच्चे घायल हो गए, ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

मंगलवार देर शाम जानसठ थाना क्षेत्र के गांव राजपुर कलां में रुपयों के लेन-देन को लेकर एक पक्ष के लोगों ने बाल्मिकी समाज के घर में घुसकर एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। युवक का नाम संजू पुत्र अमर सिंह बताया जा रहा है और दूसरी गोली उसके परिवार के बच्चों में गुजरती हुई चली गई, जिससे बच्चे घायल हो गए।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पूरा मामला जानसठ कोतवाली इलाके के राजपुर कलां गांव का है, जहां दलित संजीव पुत्र अमरसिंह का उसके ही गांव के मोहित पुत्र राजेंद्र चौधरी के साथ 200 रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि बुधवार की देर शाम मोहित चौधरी अपने पिता राजेंद्र चौधरी के साथ लाइसेंसी बंदूक लेकर दलित संजीव के घर पहुंचा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

बाप-बेटों की इस अंधाधुंध फायरिंग में संजीव, उसका भाई मोहित और उसके दो बच्चें सूर्या एवं दीया भी घायल हो गए। गोली लगते ही लहूलुहान होकर दलित संजीव और उसका भाई मोहित जमीन पर जा गिरे। फायरिंग की धांय-धांय  और घायलों की चीख-पुकार से गांव में हड़कंप मच गया।

 

वारदात को अंजाम देकर आरोपी संजीव चौधरी अपने पिता राजेंद्र चौधरी समेत मौके से फरार हो गया, जबकि गांव वालों की सूचना पर जानसठ कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लहूलुहान संजीव, उसके भाई मोहित, दोनों घायल बच्चों को तुरंत जानसठ सीएचसी भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने  संजीव को मृत घोषित कर दिया, जबकि भाई मोहित और दोनों बच्चों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया।

वारदात के बाद गांव में एक अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई इस बात को लेकर हैरत में है कि आखिरकार 200 रुपये की खातिर कोई किसी की जान कैसे ले सकता है? कोई कैसे इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है? फिलहाल गांव में जानसठ सीओ और जानसठ कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद है।

इस मामले में  एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि ‘200 रुपये को लेकर दोनों के बीच विवाद था, जिसको लेकर फायरिंग की गई। वारदात में एक की मौत हुई। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।’

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय