मुज़फ़्फ़रनगर। जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र के ए टू जेड पर बसुंधरा से सहावली जाने वाले रास्ते पर थाना नई मंडी पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया हुआ था, तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया, परंतु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल को लिंक रोड की तरफ लेकर भागने लगे। बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया,बदमाशों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस के द्वारा खुद को घिरता देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दी। जिसके पश्चात पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए।
घायल बदमाशों की पहचान सुनील खड़गा, प्रताप खड़गा,अंकित जोशी है,पकड़े गए। इन बदमाशों के ऊपर 25,25 हजार रुपये का इनाम था। जो थाना नई मंडी से वांछित चल रहे थे। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 3 लाख रुपये नगद,आभूषण,फर्जी आईकार्ड,एक मोटरसाइकिल बिना नंबर की,ओर 3 तमंचे 3 जिंदा व 3 खोखा कारतूस 315 बोर के बरामद किए है।
पकड़े गए बदमाशो से जब पूछताछ की गई तो सुनील खड़गा ने बताया की हम नोकर बनकर लोगों के घर में काम करते है तथा मौका देखकर नगदी व आभूषण आदि कीमती सामान चोरी कर लेते है तथा चोरी के सामान को नेपाल में ले जाकर अपने घर दे देते है। इसके पश्चात उसने बताया कि वह नीरज जैन पुत्र लल्लू के यहां काम करता था। दिनांक 24/2/2024 को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नगदी व आभूषण चोरी किए थे।