Monday, May 12, 2025

मुज़फ्फरनगर: 16 वर्षीय पुत्र की हत्या के खुलासे की परिजनों ने की मांग, पुलिस बता रही आत्महत्या

मोरना। गुरमीत की मौत को हत्या बताते हुए परिजनों ने निष्पक्ष जांच कर खुलासे की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव योगेन्द्र नगर निवासी कामवीर बंगाली ने पुत्र गुरमीत की मौत को हत्या बताते हुए घटना के खुलासे की मांग को दोहराया है। कामवीर बंगाली ने बताया कि गुरमीत के मोबाइल कॉल की डिटेल से उसकी मौत का रहस्य खुलेगा। गुरमीत के हत्यारे का पता चल सकेगा।

वहीं, पुलिस गुरमीत की मौत को आत्महत्या मान रही है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में गुरमीत की मौत फांसी के फन्दे से लटककर होना बताया गया है।

16 वर्षीय गुरमीत बीते शनिवार की दोपहर उस समय गायब हो गया था, जब वह गाँव के निकट जंगल मे साइकिल के द्वारा दिशा शौच के लिये गया था। गुरमीत का मोबाइल भी बन्द मिला था तथा उसकी साइकिल गांव के बाहर पड़ी मिली थी। सोमवार को गुरमीत का शव खुशीपुरा गांव के रास्ते पर घने जंगल में पेड़ से लटका मिला था। परिजन गुरमीत की मौत को हत्या मान रहे हैं। गुरमीत 11वीं कक्षा का छात्र था तथा क्षेत्र का प्रसिद्ध धावक था। गुरमीत की अचानक मौत से बंगाली समाज हतप्रभ है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय