मोरना। शुक्रताल मार्ग पर स्थित नर्सिंग होम के संचालक व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एस पी सिंह के पुत्र से फोन पर पचास लाख रुपये की रँगदारी माँगने से हड़कंप मच गया है। चिकित्सक ने पुलिस को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की है।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव मोरना में शुक्रताल मार्ग पर चन्द्रा नामक नर्सिंग होम के संचालक डॉ. एस.पी. सिंह के पुत्र शान्तनु चौधरी ने तहरीर देकर बताया कि उसके पिता सी एम ओ के पद से सेवानिवृत्त हैं, जिनका मोरना में चन्द्रा हेल्थकेयर नाम से नर्सिंग होम है। गुरुवार की दोपहर शान्तनु के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 5० लाख की रँगदारी की माँग की है तथा रँगदारी की माँग पूरी न होने पर शान्तनु को गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी है।
अज्ञात बदमाश द्वारा रँगदारी मांगने व जान से मार देने की धमकी देने की घटना से जहाँ चिकित्सक का परिवार भारी दहशत में है। वहीं घटना से क्षेत्र में हडकम्प मच गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जाँच में जुट गयी है।