Sunday, April 28, 2024

मुज़फ्फरनगर के स्कूल में दलित उत्पीड़न के आरोप से प्रधानाचार्य बरी, हेड क्लर्क को एक साल की सजा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर – विशेष एससीएसटी कोर्ट ने दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय शर्मा को राहत देते हुए दलित उत्पीड़न के आरोप से बरी कर दिया है। कॉलेज के सेवानिवृत्त हेड क्लर्क को दोषी पाते हुए 1 साल कैद की सजा सुनाई है। लेकिन इससे पहले उन्हें आचरण में सुधार के लिए 1 वर्ष का समय दिया है।

दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज में संस्कृत विषय के दलित शिक्षक पवन कुमार भारतीय ने 2013 में कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा तत्कालीन हेड क्लर्क सत्यपाल शर्मा और सहायक लिपिक राकेश कुमार के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर नई मंडी कोतवाली में मारपीट, धमकी और दलित उत्पीड़न के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में तत्कालीन डीआईओएस के निर्देश पर तत्कालीन एडीआईओएस सुधीर कुमार ने जांच कर रिपोर्ट दी थी। घटना के मुकदमे की सुनवाई विशेष एससीएसटी कोर्ट में हुई।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

विशेष एससीएसटी कोर्ट के जज रजनीश कुमार ने दोनों पक्ष की सुनवाई करते हुए प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा और सहायक लिपिक राकेश कुमार को संदेह का लाभ देते हुए सभी आरोपों से बरी कर दिया।

जबकि सेवानिवृत्त हेड क्लर्क सत्यपाल शर्मा को मामले का दोषी मानते हुए 1 साल कैद की सजा सुनाई। लेकिन इससे पहले कोर्ट ने उन्हें 1 साल का समय देते हुए आचरण में सुधार करने का आदेश दिया।

आदेशित किया कि यदि 65 वर्षीय सत्यपाल शर्मा के आचरण में सुधार नहीं आता तो उन्हें 1 वर्ष कैद की सजा दी जाएगी। उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया गया लेकिन 50 हज़ार के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय