Sunday, April 27, 2025

मुज़फ्फरनगर के युवक से विदेश भेजने के नाम पर ठगे लाखों रुपए

मोरना। विदेश भेजने के नाम पर युवक के साथ लाखों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना व गांव भोपा निवासी हर्ष राठी ने तहरीर देते हुए बताया कि जानसठ थाना क्षेत्र निवासी युवक का हमारे घर आना जाना था। उसने मुझे वह मेरे माता-पिता को विश्वास में लेकर विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ऑनलाइन व नकद  7 लाख 95 हजार ले लिए आरोपी ने  फर्जी वीजा बनाकर मुझे दे दिया।

पिछले वर्ष जब मैं नौकरी के लिए हांगकांग गया, तो एयरपोर्ट पर मुझे कस्टम वालों ने रोक लिया तथा वीजा को टूरिस्ट वीजा बताते हुए चार दिन बाद वापस स्वदेश भेज दिया। घर आकर मैंने सारी घटना अपने घर वालों को बताई तथा घरवालों के साथ आरोपी के घर अपने पैसे मांगने गया, तो आरोपी युवक ने पैसे ना देने से साफ मना कर दिया तथा कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है पीड़ित युवक ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय