मुजफ्फरनगर। सीबीआई में बी ग्रेड में चयनित होने पर कस्बे के युवा को वाल्मीकि समाज के गणमान्य लोगों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मीरापुर कस्बे के रहने वाले पूर्व सभासद सुनील भारती के बड़े पुत्र अभिमन्यु भारती केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में टेक्निकल सेक्शन के बी ग्रेड में चयनित होने पर मुजफ्फरनगर से मीरापुर पहुंचे।
वाल्मीकि समाज के लोगो ने अभिमन्यु भारती को माल्यार्पण और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके पिता सुनील और माता प्रेमलता का आभार प्रकट किया।
आपको बता दें कि सीबीआई में चयनित होने वाले अभिमन्यु के तहेरे भाई भी आईपीएस अधिकारी अभिषेक भारती है, जो फिलवक्त इलाहाबाद में बतौर डीसीपी तैनात है, जिनकी गिनती प्रदेश के तेजतर्रार अधिकारियों में होती हैं। अतीक को साबरमती जेल से लाने वाली टीम का नेतृत्व भी अभिषेक भारती ही कर रहे थे।
सम्मानित करने वालो में मनोज सौदाई एडवोकेट, मनुप्रिय मजदूर, रविन्द्र बेनिवाल पूर्व प्रधान, शैलेन्द्र वाल्मीकि, सुधीर पार्चा, सोनू लौहरे, जयंती खैरवाल, ब्रह्मपाल वाल्मीकि, अनिल सिंह, नत्थू सिंह सुधा, सुभाष कुमार, सौरभ शील, हार्दिक हांडा, मूलचंद हांडा, राजेश, अंशुल, अंकित चंचल, राजेन्द्र, आदि मौजूद रहे।