Friday, January 10, 2025

‘नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री’, वोटों की गिनती के बीच साक्षी महाराज का दावा

उन्नाव। लोकसभा चुनाव को लेकर जारी मतगणना के बीच बीजेपी नेता साक्षी महाराज का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “चुनाव संपन्न होने से पहले ही प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया था कि इस बार बीजेपी 400 सीटों के साथ केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रही है। बीते दिनों सामने आए एग्जिट पोल ने भी स्पष्ट कर दिए कि इस बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। वहीं, जहां तक उन्नाव का सवाल है, तो यह वीरों और तलवारों की धरती है। उन्नाव हमेशा ही सियासत के मोर्चे पर इतिहास बनाती हुई आई है। 2014 में भी इसने इतिहास रचा था। 2019 में भी इसने इतिहास बनाया था और अब 2024 में भी यह इतिहास बनाने जा रहा है।“

 

बीजेपी नेता ने कहा, “मैं एक बात मतगणना के बीच दावे के साथ कहना चाहता हूं कि बीजेपी भारी मतों के साथ जीत हासिल करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।“ वहीं, विपक्ष द्वारा एग्जिट पोल को नकारे जाने पर साक्षी महाराज ने कहा, “सूर्य निकलता है, लेकिन सूर्य के अस्तित्व को उल्लू नकार देता है, मगर उल्लू के नकारे जाने से उसका अस्तित्व खतरे में नहीं पड़ सकता। इसी तरह से सभी मीडिया चैनल द्वारा दिखाए गए एग्जिट पोल को विपक्ष नकार रहा है, लेकिन किसी के नकारे जाने से आप एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल नहीं खड़े कर सकते।“

 

उन्होंने कहा, “अब कुछ देर का इंतजार है। इसके बाद सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और तस्वीर साफ हो जाएगी कि केंद्र में किसकी सरकार बनने जा रही है। आखिर हार का मुंह देखने के बाद विपक्ष ईवीएम का रोना शुरू कर देगा। कुछ लोगों ने अभी से ही रोना शुरू कर दिया है।“ साक्षी महाराज से जब पूछा गया कि अपने पिछले कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में रहते हुए राम मंदिर निर्माण के संबंध में फैसले लिए थे।

 

वहीं, अगर इस बार उन्हें सत्ता मिलती है, तो वो क्या फैसला लेंगे। इस पर साक्षी महाराज ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा देशहित में निर्णय लेने के लिए आतुर रहेंगे। जैसा कि अब तक रहे हैं।” बता दें कि इस बार बीजेपी ने साक्षी महाराज को उन्नाव से चुनावी मैदान में उतारा है। यहां उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के अन्नू टंडन से है। इस सीट से बसपा ने अशोक पांडेय को मैदान में उतारा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!