Sunday, February 23, 2025

सीसीएसयू के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षाग्रह में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

मेरठ। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जॉइंट मजिस्ट्रेट कमल किशोर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके उपरांत कुमारी शिखा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

 

 

जिलाधिकारी दीपक मीणा को अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार सिंह, स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ मेघराज सिंह ने बुके, कैप, वैज, सम्मान प्रतीक के द्वारा सम्मानित किया । जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी , सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी वेदप्रकाश ने अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार सिंह जॉइंट मजिस्ट्रेट कमल किशोर तथा एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित का स्वागत एवं सम्मान किया।

 

 

इस्माइल इंटर कॉलेज, इस्माइल पीजी कॉलेज, शांता स्मारक इंटर कॉलेज, एन ए एस कॉलेज, डीएन कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य प्रस्तुति की गई कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रुप से डॉ कौशर जहां, डॉ मेघराज सिंह,नीलम पंकज ने किया जिलाधिकारी दीपक मीणा के द्वारा पहली बार 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को मतदाता कार्ड देकर सम्मानित किया।

 

80 वर्ष की आयु व 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, जनपद के 235 संस्था प्रधानों तथा 235 नोडल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी  द्वारा 600 छात्र-छात्राओं को स्वीप के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय