मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी राष्ट्रीय अधिवेशन चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए प्रयागराज रवाना हुए। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी के नेतृत्व में यह दल मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस द्वारा रवाना हुआ।
शामली में मनीषा अहलावत ने सुनी महिलाओं की समस्याएं, 4 मामलों का मौके पर निस्तारण
जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने बताया कि यूनियन के कार्यकर्ताओं का नौचंदी एक्सप्रेस से प्रयागराज जाने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण नौचंदी एक्सप्रेस लगभग 5 घंटे देरी से चल रही है। इसी वजह से सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस से रवाना हो गए।
मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना, युद्धस्तर पर करें तैयारी- योगी
इसके अलावा, कई कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर, मंसूरपुर और खतौली रेलवे स्टेशन पर नौचंदी एक्सप्रेस के इंतजार में रुके हुए हैं, जो इसके माध्यम से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे।