Thursday, February 13, 2025

गाजियाबाद में एनसीईआरटी की नकली किताबें छापने का भंडाफोड़

गाजियाबाद। लिंक रोड थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र साइट चार स्थित डीएस इंटरप्राइजेज में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबें अवैध रूप से छपने और बाजार में बिक्री के लिए सप्लाई होने का मामला सामने आया है। एनसीईआरटी मुख्यालय के उप सचिव ललित कुमार और सहायक उत्पादन अधिकारी दीपक कुमार ने छापा मारकर फैक्टरी में छपीं करीब चार हजार से ज्यादा अलग-अलग विषयों की किताबों को जब्त किया है।

 

मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग

 

साथ ही फैक्टरी मालिक कौशांबी निवासी जगमोहन चौधरी के खिलाफ नकली किताबें छापने और बेचने का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा उप सचिव एनसीईआरटी मुख्यालय ललित कुमार की तरफ से दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यालय में एनसीईआरटी की किताबों को अवैध रूप से छापने और बाजार में सप्लाई करने की शिकायत मिली थी। मामले में शिकायत की जांच की गई तो आरोप सही साबित हुए। इसके बाद नौ फरवरी को उप सचिव व सहायक उत्पादन अधिकारी ने साइट चार स्थित डीएस इंडस्ट्रीज में छापा मारा।

 

मुजफ्फरनगर एसएसपी की भोपा एसओ पर गिरी गाज, क्राइम ब्रांच भेजा

 

बताया कि मौके पर इंडियन कॉन्सटीट्यूशन एट वर्क की 450, कंटेंप्ररी वर्ल्ड पॉलिटिक्स की 115, फिजिक्स (भाग-एक) की 180, भाग दो की 200, कैमिस्ट्री की 200, बायोलॉजी की 3500, गणित की 100 और विज्ञान की 4000 किताबें मिलीं। एनसीईआरटी के करीब 5000 बुक कवर भी बरामद हुए। इन सभी पर बिना अनुमति के एनसीईआरटी के वाटर मार्क का इस्तेमाल किया गया था। अधिकारियों ने फैक्टरी के ही एक कमरे में जब्त किया सामान रख कमरे को सील बंद कर दिया गया है।

 

 

 

एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कब से यह काम कर रहा था और अभी तक कितनी किताबें बाजार में सप्लाई कर चुका है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय