Thursday, February 13, 2025

शामली में शादी समारोह से वापस लौट रहे युवकों की बाइक में ट्रक ने मारी टक्कर, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के मेरठ करनाल हाईवे पर शादी समारोह से वापस लौट रहे युवकों की बाइक में एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। हादसा होते देख मौके से गुजर रहे लोगो ने मामले की सूचनापुलिस को दीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल में पहुंचा। जहाँ चिकित्सको ने एक युवक को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जबकि दूसरे युवक का उपचार अस्पताल में जारी है।

 

मुज़फ्फरनगर में हनी ट्रैप में फंसाया, मेरठ की एसओजी बनकर की 27 लाख की वसूली, मां-बेटी समेत 5 गिरफ्तार

आपको बता दें जिला मुजफ्फरनगर क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी शिवम व उसका एक साथी सावन बाइक पर सवार होकर शामली के गांव लिसाढ़ किसी शादी समारोह में आए हुए थे। बताया जाता है कि जब जब शिवम अपने साथी के साथ शादी समारोह से अपने गांव के लिए बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहा था तो जैसे ही उनकी बाइक शहर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ- करनाल मार्ग स्थित गांव काबड़ोत के निकट पहुंची तो पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

 

मायावती ने आकाश आनंद को दिया झटका, ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाला

वहीं घायलों को सड़क पर पड़ा देखा सड़क से गुजर रहे राहगीरो ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को सड़क से उठाकर सदर सीएचसी मे भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सको ने घायल शिवम को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। जबकि अन्य युवक का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस द्वारा घायल के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय