नई दिल्ली। दिल्ली के वजीराबाद इलाके में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) के मालखाने में आग लगने से करीब 300 वाहन जलकर खाक हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि रात 12:35 बजे पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पीछे मालखाने में आग लगने की सूचना मिली।
डीसीपी ने कहा, “छह अग्निशमन गाड़ियों को सेवा में लगाया गया। रात 2:30 बजे तक आग बुझा ली गई। आग से बड़ी संख्या में वाहन (करीब 200 दो पहिया और 45 चार पहिया वाहन) क्षतिग्रस्त हो गए। सभी क्षतिग्रस्त वाहन बाहरी जिले की केस प्रॉपर्टी का हिस्सा हैं।”
डीसीपी ने आगे कहा, “आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। सोनिया विहार पुलिस स्टेशन में उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।”