नयी दिल्ली -उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गलत सूचनाओं और जानकारियों को आक्रमण का एक नया तरीका करार देते हुए कहा है कि भारत की विकास गाथा को रोकने के लिए इनका सामना करना आवश्यक है।
श्री धनखड़ ने बुधवार को उप राष्ट्रपति निवास में भारतीय सूचना सेवा की परीक्षा अध्ययन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सूचना परिदृश्य को देखते हुए अधिकारियों को सतर्क और सजग रहना चाहिए। उन्होंने सूचना अधिकारियों को
“लोकतंत्र और राष्ट्रवाद के वास्तविक रक्षक” बताया और कहा कि भारत अवसरों और निवेशों की भूमि है और इनको बढ़ाने में प्रभावी संचार की भूमिका महत्वपूर्ण है।
उन्होंने ‘सूचनाओं की डंपिंग’ को ‘आक्रमण का एक और तरीका’ बताते हुए इसे बेअसर करने के लिए साहसिक और प्रभावी कदम उठाने को कहा।
उपराष्ट्रपति ने भारत की विकास गाथा को कमजोर करने के लिए गलत सूचनाओं और जानकारियों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।