मोनाको- विश्व एथलेटिक्स द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा दुनिया के नये नंबर एक भाला फेंक एथलीट बन गये हैं।
टोक्यो ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में भारत के लिये पहला स्वर्ण जीतने वाले नीरज वर्तमान रैंकिंग में ग्रेनाडा के मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स से 22 अंकों से आगे हैं।
नीरज ने छह मई को डायमंड लीग दोहा में 88.67 मीटर के विजयी प्रयास के साथ पहली अपने 2023 सीज़न की शुरुआत की थी। वह अब चार जून को नीदरलैंड के हेंगेलो में फैनी ब्लैंकर्स-कोएन गेम्स में और उसके बाद 13 जून को फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी गेम्स में भाग लेंगे।