Friday, April 18, 2025

मुज़फ्फरनगर में दवा कारोबारियों की नयी पहल, परिवार नियोजन कार्यक्रमों में देंगे सहयोग

मुजफ्फरनगर। मंगलवार को पीएसआई इंडिया के तत्वावधान में दवा स्टॉकिस्ट एवं डिस्ट्रीब्यूटर की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय परिवार नियोजन एव टीबी मुक्त भारत में दवा स्टॉकिस्ट एवं डिस्ट्रीब्यूटर कैसे अहम भूमिका निभा सकते है। कार्यशाला में एडी हेल्थ सहारनपुर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ औषधि निरीक्षक पवन शाक्य, एसोसिएशन संरक्षक नरेन्द्र चौधरी, ओम कुमार गर्ग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यशाला में एडी हेल्थ सहारनपुर मंडल डा ज्योत्सना ने अपने सम्बोधन में  कहा कि स्वास्थ्य विभाग हमेशा से निजी क्षेत्रों का सहयोग लेता रहा है और आपके सहयोग से ही हम हर उस आखिरी व्यक्ति तक पहुंचना चाहते हैं, जिन तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाया है। दवा कारोबारियों व डिस्ट्रीब्यूटर ने पूरा सहयोग देने का वादा किया।

दवा व्यापार वेलफेयर सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी ने कार्यशाला का संचालन करते हुए कहा कि दवा कारोबारी हमेशा से सरकार की सभी योजनाओ में अपना अहम रोल अदा करते रहें और आने वाले समय में परिवार नियोजन एवं टीबी मुक्त भारत जैसे कार्यक्रमों में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार है। इंस्पेक्टर पवन शाक्य, एसीएमओ डॉ राजीव निगम, ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र निर्वाल व महामंत्री अनिरुद्ध अग्रवाल की संयुक्त अध्यक्षता में पीएसआई इंडिया ने दवा स्टॉकिस्ट एवं डिस्ट्रीब्यूटर की  कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला की शुरुआत में पीएसआई इंडिया से कोमल ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परिवार नियोजन के मुद्दों, परिवार नियोजन के साधनों, समुदाय को गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराने के साथ एनएफएचएस-5  के अनुसार विभिन्न आंकड़ों की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरनगर के पूर्व और वर्तमान में आगरा के डीएम अरविंद मलप्पा के बंगारी है यूपी के सबसे अमीर IAS, करोड़ों की है सम्पत्ति

उन्होंने कहा कि 5० प्रतिशत से अधिक लोग निजी क्षेत्रों से परिवार नियोजन के साधनों को लेना पसंद करते हैं ऐसी स्थिति में आप सभी का रोल महत्वपूर्ण हो जाता है।  ड्रग इंस्पेक्टर पवन शाक्य  ने स्टॉकिस्ट एव डिस्ट्रीब्यूटर से परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम में यथासंभव सहयोग करने और मासिक स्तर पर परिवार कल्याण सामग्री उनकी रिपोर्ट साझा करने के लिए निर्देशित किया।

कार्यशाला में एसीएमओ डा राजीव निगम, अर्बन हेल्थ कॉर्डिनेटर कमल कुमार उपस्थित रहे। कार्यशाला में एसोसिएशन के संरक्षक नरेंद्र चौधरी, संरक्षक पुष्पेंद्र मलिक, चेयरमैन ओम कुमार गर्ग, चेयरमैन मोहन तायल, जिलाध्यक्ष रविंद्र निर्वाल रवि, जिला महामंत्री अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल, दीपक कोषाध्यक्ष, विकास कुमार अरोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, संयोजक ओमदत आर्य, संगठन मंत्री मनीष गोयल, पीआरओ करण अरोरा, उपाध्यक्ष अमित वत्स, उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, सदस्य मनीष गोयल (माँ भगवती), संजीव गुप्ता, दीपक भटिया, सोहनपाल सिंह प्रजापति, राहुल गोयल, अंकुर जैन, हिमांशु, इशान कक्कड़, नवल किशोर उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय