न्यूयॉर्क। कार दुर्घटना के बाद भारतीय मूल के सिख बुजुर्ग को एक व्यक्ति ने निर्मम तरीके से पीटा, जिससे सिर में आई गंभीर चोट के कारण बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई। न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने एक्स पर साझा किए गए पोस्ट में बुजुर्ग की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि, हम उस नफरत को अस्वीकार करते हैं जिसने इस निर्दोष की जान ले ली।
डेली न्यूज के मुताबिक 19 अक्टूबर को न्यूयॉर्क शहर में एक कार दुर्घटना के बाद आरोपित 30 वर्षीय गिल्बर्ट ऑगस्टिन के बार-बार मुक्का मारे जाने से जसमेर सिंह (66) के सिर में गंभीर चोट लगी जिससे उनकी मौत हो गई। घायल अवस्था में उन्हें क्वींस के जमैका अस्पताल मेडिकल सेंटर ले जाया गया जहां एक दिन बाद मस्तिष्क में चोट के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
आरोपित गिल्बर्ट को 20 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया। न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक ने एक्स पर लिखा कि जसमेर न्यूयॉर्क शहर से प्यार करते थे और अपनी दुखद मौत से कहीं अधिक के हकदार थे।