Friday, April 11, 2025

सोनिया गांधी का आशीर्वाद लेने कांग्रेस के अमेठी से नवनिर्वाचित सदस्य किशोरी लाल पहुंचे 10 जनपथ

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अमेठी से नवनिर्वाचित सदस्य किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर पहुंचे हैं। उन्होंने यहां पर पहुंचकर सोनिया गांधी का आशीर्वाद लिया। वे राहुल गांधी का भी विजयी प्रमाण पत्र लेकर यहां आए हैं।

बुधवार को 10 जनपथ से निकलते समय लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य किशोरी लाल शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं अपने साथ राहुल गांधी का विजयी प्रमाण पत्र लाया था और मैडम (सोनिया गांधी) का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर प्रियंका गांधी,राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।

किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि यहां पर मौजूद नेताओं ने मुझसे विनम्र बने रहने को कहा, जैसा मैं हूं। उन्होंने मुझसे यही कहा कि भले ही लोगों ने मुझे वोट दिया हो या नहीं, मैं हर किसी का निर्वाचित लोकसभा सदस्य हूं और मैं हूं। सबके लिए काम करूंगा…अमेठी के लोगों को शामिल किए बिना मैं कभी कोई योजना नहीं बनाऊंगा…”।

यह भी पढ़ें :  'देश को अशिक्षित रखना चाहते हैं', कांग्रेस पर मनोज तिवारी का हमला
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय