मेरठ/हापुड। गढ़मुक्तेश्वर के दौताई में मध्य गंगनहर पर बना पुल जर्जर हो चुका है। एनएचएआई ने इसे मरम्मत के लिए बंद कर दिया है। शनिवार (आज) से भारी और हल्के वाहनों का रूट बदल जाएगा। शनिवार की सुबह छह बजे से 20 मई की शाम छह बजे तक सभी वाहन बदले रूट से गुजरेंगे।
दौताई का पुल मेरठ और गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र को आपस में जोड़ता है। करीब 40 साल पुराना यह पुल जर्जर हो चुका था। जिसके कारण इस पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ था।
[irp cats=”24”]
ऐसे में एनएचएआई के अधिकारियों ने इसकी मरम्मत कराने की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी थी। पुल को बंद करके मरम्मत करने के लिए 15 दिन का समय मांगा गया था। डीएम प्रेरणा शर्मा के आदेश पर विभाग के अधिकारियों ने पुल की मरम्मत की तैयारी शुरू कर दी है।