नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के खिलाफ जारी मुहिम में शनिवार को बड़ी सफलता प्राप्त की और महाराष्ट्र तथा कर्नाटक में बड़े स्तर पर व्यापक छापे मारकर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के 15 गुर्गों को गिरफ्तार किया।
एजेंसी ने यहां एक बयान में कहा कि उसकी टीमों ने आज सुबह महाराष्ट्र के पडघा-बोरीवली, ठाणे, मीरा रोड और पुणे और कर्नाटक के बेंगलुरु में 44 स्थानों पर छापे मारे और आतंक और आतंक से संबंधित कृत्यों और प्रतिबंधित संगठन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एजेंसी ने इस दौरान भारी मात्रा में बेहिसाब नकदी, आग्नेयास्त्र, तेज धार वाले हथियार, आपत्तिजनक दस्तावेज, स्मार्ट फोन और अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।