Saturday, April 12, 2025

एनआईए ने बिहार में माओवादियों के 31 स्थानों पर की छापेमारी, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को मगध क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के सदस्यों के 31 जगहों पर छापेमारी कर आवासीय परिसरों की तलाशी ली। एनआईए के टीम ने औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, गया और सारण छपरा में यह छापेमारी की।

इस दौरान उत्तरप्रदेश में माओवादी संगठन को जिंदा करने के प्रयास की संलिप्तता पाई गई। एनआईए की टीम ने छापेमारी के दौरान दो देशी पिस्तौल, तीन लाख 53 हजार नकद, मोबाइल फाेन, सिम कार्ड, हार्ड डिस्क, उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।

जिस जगह पर टीम ने छापेमारी गई वे गिरफ्तार चार लोगों के आवासीय परिसर थे। गिरफ्तार किए गए चार लोग भाकपा के मुख्य कमांडर हैं। इसके अलावा संगठन के 27 कार्यकर्ताओं समर्थकों और उनसे सहानुभूति रखनेवालाें के यहां भी छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें :  'क्षेत्रीय दल BJP के मुकाबले Congress के खिलाफ ज्यादा लड़ते हैं' - पप्पू यादव
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय