Friday, November 22, 2024

मुजफ्फरनगर में चार टाइम बमों की बरामदगी के मामले में एनआईए ने जांच शुरू की

 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चार टाइम बमों की बरामदगी के मामले में जांच शुरू कर दी है। बम बरामदगी मामले में उत्तरप्रदेश एसटीएफ के द्वारा 25 वर्षीय जावेद और 60 वर्षीय इमराना की गिरफ्तारी हुई थी।

एनआईए ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि गिरफ्तारी के बाद इमराना और जावेद के खिलाफ आईपीसी की धारा 286 (विस्फोटक पदार्थ के लिए लापरवाहीपूर्ण आचरण) और विस्फोटक अधिनियम की धारा 4/5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनआईए के अलावा स्थानीय पुलिस और कई अन्य सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।

एनआईए के अधिकारियों के मुताबिक उनकी एक टीम सोमवार शाम को दो संदिग्धों के घर पहुंची और एक घंटे तक जांच की। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस से जानकारी एकत्र की। मामलों की पुष्टि के लिए संदिग्धों की रिमांड मांगी जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय