नोएडा। पार्सल में विदेशी मुद्रा और मादक पदार्थ होने का डर दिखाकर साइबर जालसाजों ने एक महिला के साथ 22 लाख 42 हजार रुपये की ठगी कर ली। छह बार में खाते से रकम ट्रांसफर कराई गई। महिला पर जब दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर ट्रांसफर करने को कहा गया तो उसे ठगी की आशंका हुई और उसने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की।
साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक सुश्री रीता यादव ने बताया कि शिकायत में सेक्टर-62 स्थित इंडियन ऑयल अपार्टमेंट निवासी मेघना दयाल ने आरोप लगाया है कि बीते दिनों उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को फेडेक्स कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि मेघना के नाम से एक कुरियर बुक हुआ है ,जिसमें विदेशी मुद्रा और मादक पदार्थ हैं। कॉलर ने महिला से कहा कि अगर उसने कुरियर नहीं बुक कराया है तो उसे मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत करनी होगी अन्यथा विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इसमें जेल और जुर्माना दोनों होगा। जेल भेजने का डर दिखाकर महिला से पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। जालसाज द्वारा बताई गई रकम जब महिला ने पहली बार ट्रांसफर की तो उसपर और पैसे का दबाव बनाया जाने लगा। छह बार में जालसाजों ने महिला से 22 लाख 42 हजार 163 रुपये ट्रांसफर करा लिए।
जालसाज ने बताया कि महिला के आधार कार्ड पर ही कुरियर और पार्सल बुक हुआ है। जब रिश्तेदारों और दोस्तों से पैसे उधार लेने का महिला पर दबाव बनाया जाने लगा तो उसे ठगी की आशंका हुई। साइबर क्राइम थाने की प्रभारी ने बताया कि नाइजीरियन गिरोह द्वारा ठगी की आशंका जताई जा रही है।