Tuesday, April 8, 2025

‘उड़ने की आशा’: नशे में धुत्त सचिन की वजह से शैली की पार्टी में हुई बेइज्जती, नया प्रोमो जारी

मुंबई। शो ‘उड़ने की आशा’ के नए प्रोमो में सचिन (कंवर ढिल्लों) की वजह से शैली (नेहा हरसोरा) नई परेशानी में पड़ती नजर आ रही हैं। प्रोमो में शैली असहाय महसूस करती है और सचिन से कहती है कि वह उसे निर्दोष साबित करें और बताएं कि वह उसकी पत्नी है, लेकिन नशे में धुत्त सचिन कुछ नहीं बोलता।

 

यह देखना दिलचस्प होगा कि सचिन और शैली के जीवन में आगे क्या नाटक होने वाला है। सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए, कंवर ने बताया, “हालिया प्रोमो में दिखाया गया है कि सचिन, शैली को एक पार्टी में ले जाता है, जहां वह नशे में धुत हो जाता है और उसी वक्त मकान मालकिन आती हैं, जो गलती से शैली को कोई और समझ लेती है।

 

शैली सफाई देने की कोशिश करती है, लेकिन सचिन नशे में होने के चलते कुछ बोल नहीं पाता और बता नहीं पाता कि शैली उसकी पत्नी है। उसकी चुप्पी से कई गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं।” “इन गलतफहमियों के चलते शैली की जमकर बेइज्जती होती है और वह पार्टी से चली जाती है। जब पार्टी के बाद सचिन और शैली का फिर से आमना-सामना होता है, तो दोनों एक-दूसरे से जमकर लड़ते हैं। दर्शकों के लिए यह ड्रामा देखना दिलचस्प होगा।” ‘उड़ने की आशा’ स्टार प्लस पर रात 9 बजे प्रसारित होता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय