गाजियाबाद। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय पर तालाबंदी करने पर गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पांच जुलाई को बीएसए कार्यालय पर जीपीए के अधिकारियों के साथ अभिभावकों ने आरटीई दाखिलों के लिए धरना प्रदर्शन कर तालाबंदी कर दी। जिससे कार्यालय के सभी कर्मचारी तीन से चार घंटे तक बंद रहे।
मामले में कार्रवाई करते हुए बीएसए ने जीपीए के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि शिक्षा अधिकारी दाखिले न करने वाले स्कूलों पर कोई कार्रवाई नहीं करा पाए। उलटा दाखिलों के लिए आवाज उठाने वाली संस्था के पदाधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करा दी। उन्होंने कहा कि एफआईआर का विधिक रूप से जवाब दिया जाएगा।
इसको लेकर अभिभावकों में रोष है। बीएसए ओपी यादव का कहना है कि अभिभावकों को धरना-प्रदर्शन करना है तो आराम से करें लेकिन, किसी के कार्यालय पर ताला लगाना और मुर्दाबाद के नारे लगाना गलत है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।