नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने बुधवार को अधिकारियों के साथ नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का सीवेज नाले में प्रवाहित होते हुए मिला। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सोसायटी के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जल विभाग के अधिकारियों को दिए।
https://royalbulletin.in/the-driver-escaped-leaving-the-car-after-hitting-the-car-after-hitting-the-car-in-muzaffarnagar/317883
नोएडा सीईओ ने निरीक्षण के दौरान एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-18ए के समीप एपीजे स्कूल के पास निर्मित ड्रेन की ऊँचाई अत्यधिक पाई, जिसकी ऊँचाई को कम करते हुए 150 से 200 एमएम तक रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। वहीं एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण के दौरान पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार नोएडा -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का सम्पूर्ण अनुरक्षण एवं सेन्ट्रल वर्ज पर पेन्टिंग इत्यादि कार्य अगले सप्ताह तक प्रारम्भ कराने के लिए वर्क सर्किल 9 एवं वर्क सर्किल-10 को निर्देशित किया।
मुजफ्फरनगर में टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले चार बाराती गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
निरीक्षण में सीईओ को महामाया फ्लाईओवर के समीप एनटीसी द्वारा अनावश्यक स्टोर निर्मित किया हुआ पाया गया। जिसको उन्होंने तत्काल हटवाने के लिए कहा। उन्होंने ने महामाया फ्लाईओवर के समीप सेक्टर-44 की ओर लाईटें लगाकर प्रकाशमान किये जाने को विद्युत/यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया। वहीं स्काईमार्क के समीप नोएडा प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे क्रॉसिंग सुधार एवं क्योस्क लगाने के कार्य का भी उन्होंने निरीक्षण किया। यहां पर सीईओ द्वारा पूर्व में किये गये दो भ्रमणों के दौरान उक्त स्थल पर आने वाली दुर्गन्ध के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया था। आज तीसरे भ्रमण के दौरान भी उक्त दुर्गन्ध की स्थिति यथावत् पायी गई। इस संबंध में समीपस्थ नाले में जिस ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का सीवेज प्रवाहित हो रहा है, उसके विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के लिए जल विभाग को निर्देश दिए।