सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक नशा तस्कर को 13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी इसी दौरान जानकारी मिली कि एक संदिग्ध युवक मानकमऊ बिजलीघर के पास खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी गय्यूर निवासी मोहल्ला मातागढ़ थाना मिर्जापुर को पकड लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को राह चलते लोगों को अच्छे दामों में बेच देता था, जिससे उसे अच्छा मुनाफा होता था और वह अपने शौक पूरे करता था।