नोएडा। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल आज नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम से मिला। प्रतिनिधिमंडल और सीईओ के बीच हुई आज की वार्ता में किसानों के कई मसलों पर सार्थक पहल हुई।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चैहान ने सीईओ से कहा कि नोएडा प्राधिकरण सुचारू रूप से चल रहा है केवल किसानों के कामों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस मामले को लेकर किसानों में असंतोष है। आज की वार्ता में सीईओ से किसानों के सभी मुद्दों पर बारी-बारी से चर्चा की गई तथा 5 प्रतिशत के मूल प्लॉट देने की प्रक्रिया में तेजी और नोएडा प्राधिकरण द्वारा शासन को 10 प्रतिशत व आबादी विनयमावली में परिवर्तन के लिए सकारात्मक जवाब दाखिल करने के लिए अनुरोध किया।
किसानों की समस्याएं सुनने के बाद सीईओ ने कहा की 24 मई को लखनऊ में आईडीसी/चेयरमैन मनोज कुमार सिंह के साथ इन मुद्दों को लेकर मीटिंग है और उन्होंने संपूर्ण डेटाबेस पर काम कर लिया है और किसानों का पक्ष सही और सकारात्मक रूप से रखा जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों में भी तेजी लाई जाएगी और अब स्टाफ पूरा होने पर किसानों के कामों में और तेजी आएगी।
आज की बैठक दोनों तरफ से सकारात्मक रही और जल्द ही इसके सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे। इस मौके पर एसीईओ सतीश पाल, ओएसडी महेंद्र प्रसाद, क्रांति शेखर, अरविंद कुमार, डीजीएम विजय रावल, आरपी सिंह, एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर शिव हरि मीणा, डीसीपी विद्यासागर, एडीसीपी मनीष मिश्रा, एसीपी प्रवीण सिंह, सौम्या सिंह सहित अन्य मौजूद रहें।