Thursday, December 19, 2024

नोएडा डायबिटिक फोरम ने लगाया मेगा स्वास्थ्य मेला, डाक्टरों ने मधुमेह के खतरों को कम करने का किया प्रयास

नोएडा। नवंबर डायबिटीज माह के रूप में मनाया जाता है। वहीं नोएडा डायबिटिक फोरम लोगों को डायबिटीज के बारे में शिक्षित करने और जागरूक करने के संकल्प के साथ हर महीने के तीसरे रविवार को सामाजिक संगठन और आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता है।

ककरौली में नहीं आये अखिलेश, जनसभा से मायूस लौटी जनता, हरेंद्र मलिक ने जनता में भरा जोश

इस अवसर पर आज सेक्टर-12 स्थिथ्त सरस्वती शिशु मंदिर में निशुल्क मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें नोएडा शहर के सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ उठाया।

मुज़फ्फरनगर में अवैध संबंधों का विरोध करने पर हुई थी राकेश की हत्या, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

नोएडा डायबिटिक फोरम के अध्यक्ष डा. जीसी वैष्णव और महासचिव पंकज जिंदल ने बताया कि यह आयोजन भारत विकास परिषद, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन और जुनून चैरिटेबल सोसाइटी के सहयोग से किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 1220 लोगों की ब्लड ग्लूकोज, ब्लडप्रेशर,  लंग्स टेस्ट, पीएफटी, न्यूरोपैथी, बॉडी मास इंडेक्स, ईसीजी, फाइब्रो स्कैन, एच.बी.ए.1सी, लिपीड, यूरिक एसिड, ऑख-कान-गला की जांच की गई।

मुज़फ्फरनगर नगरपालिका में खरीदी जा रही एलईडी लाइटों का सैंपल फेल, BJP सभासद ने की थी शिकायत

इस अवसर पर डा. जीसी वैष्णव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि इस वर्ष की थीम, ’बाधाओं को तोड़ना, अंतरालों को पाटना’ है। उन्होंने कहा कि मधुमेह के खतरों को कम करने करने के लिए और लोगों में जागरूकता बढ़ाने, ज्ञान फैलाने और मधुमेह से प्रभावित सभी लोगों के लिए स्थायी परिवर्तन लाने में नोएडा डायिबिटिक फोरम प्रतिबद्धता के साथ जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जो लाइफस्टाइल और खानपान के दुष्प्रभाव के कारण

फैलती है, आज-कल की लाइफस्टाइल और खान-पान जिसमें जंक फूड, कोला कल्चर, कंप्यूटर कल्चर और तनाव डायबिटीज को बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि बचपन पर डायबिटीज का साया दिखाई देने लगा  है।  शहर के स्कूलों के तीन प्रतिशत बच्चे डायबिटीज की चपेट में है, जबकि 17 प्रतिशत मोटापे व ओवरवेट का शिकार है। डा. जीसी वैष्णव ने कहा कि प्रदूषण का प्रभाव भी डायबिटीज रोग पर दिखाई देने लगा है।

नोएडा डायिबिटिक फोरम के महासचिव पंकज जिंदल ने बताया कि निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप में नोएडा के जाने माने अस्पताल कैलाश, यर्थात, मेट्रो, एनएमडी, मानस, फेलिक्स, सुमित्रा, निओ और इंडो गल्फ के डॉक्टरों ने लोगों की जांच की। फोरम के चेयरमैन प्रताप मेहता ने बताया कि निशुल्क मेगा स्वास्थ्य मेला के समापन पर डॉक्टरों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। निःशुल्क् मेगा स्वास्थ्य मेला के आयोजन में डा. कौशिक, डा. विनोद, संजय शर्मा, प्रताप मेहता, एनआईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, राजीव अजवानी, संतोष, विनय शर्मा सहित अन्य ने अपना सहयोग दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय