Wednesday, April 23, 2025

असदुद्दीन ओवैसी का केजरीवाल सरकार पर तंज,बोले….

 

 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से चुनावी अभियान तेज कर दिया गया है। गुरुवार को ओखला विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी चुनावी प्रचार करने के लिए पहुंचे। इस सीट पर एआईएमआईएम ने शिफा उर रहमान को उम्मीदवार बनाया है। ओवैसी ने कहा, “हम शिफा उर रहमान के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे हैं। ओखला में हम पहले भी विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।

[irp cats=”24”]

 

मुज़फ्फरनगर में रेस्टोरेंट में प्रेमी जोड़े मिले आलिंगनबद्ध, घंटो के रेट पर उपलब्ध हो रही सुविधा, पुलिस ने मारा छापा

 

लेकिन, इस बार माहौल अलग है। केजरीवाल के विधायक ने 10 साल में यहां विकास का एक भी कार्य नहीं किया है। यहां के लोग काफी नाराज हैं। शिफा उर रहमान और ताहिर हुसैन पर सरकारों ने नाजायज जुल्म किया है। गैर-जरूरती तरीके से दोनों को जेल में डाला है। यहां की जनता वोट के माध्यम से जवाब देगी।” केजरीवाल कह रहे हैं कि अगर उन्होंने भ्रष्टाचार किया है तो “मुझे वोट मत देना”।

 

मुज़फ्फरनगर में भूमाफियाओं का खेल, पहले बनाई फर्जी वसीयत, फिर कर दी प्रोपर्टी मालिक की हत्या, DM ने शुरू कराई जांच

 

इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल छह महीने जेल में बिताकर आए हैं। केजरीवाल बताएं कि छह महीने किस लिए जेल में गए थे। सभी को मालूम है कि शराब घोटाले के कारण जेल में छह महीने रहे। मुख्यमंत्री होने के बावजूद वह जेल गए। उन्हें तो शर्म आनी चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में चुनावी सभा पर उन्होंने कहा कि योगी की रैली से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

 

मुज़फ्फरनगर में ‘योगी राज’ में भी नहीं मिल रही ‘रामयात्रा’ की मंजूरी, रामभक्तों में छाया रोष !

 

वह बस इतना कह सकते हैं कि ओखला और मुस्तफाबाद में एआईएमआईएम के उम्मीदवार के समर्थन में जनता वोट देकर जिताएंगे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को एआईएमआईएम ने मुस्तफाबाद से टिकट दिया है। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग है और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय