नैनीताल। निकाय चुनाव में नैनीताल की रहने वाली डॉ. अनीता राणा ने चेक गणराज्य से और निश्चल भट्ट ने दुबई से आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डॉ. अनीता ने बताया कि वह नैनीताल की रहने वाली हैं, और वर्तमान में यूरोपीय देश चेक गणराज्य में वैज्ञानिक हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझी और चेक गणराज्य से नैनीताल मतदान करने के लिए पहुंचीं और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये नगर के ब्रेसाइड मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बताया कि उनकी मां यहां से चुनाव लड़ रही हैं। वहीं निष्चल भट्ट दुबई में कार्यरत हैं और वह भी चुनाव के दौरान नैनीताल आये और आज मतदान किया। उल्लेखनीय है कि उनकी माता रमा भट्ट भी यहां सभासद पद का चुनाव लड़ रही हैं। गौरतलब है कि इनके अलावा भी युवाओं में व खासकर पहली बार 18 वर्ष की उम्र पार कर पहली बार मतदान का अवसर प्राप्त करने वाले मतदाताओं में भी मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिला।