Monday, December 23, 2024

नोएडा मीडिया क्लब ने किया होली मिलन समारोह आयोजित, 3 पत्रकारों को किया सम्मानित

नोएडा। नोएडा मीडिया क्लब ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन उद्यमियों की संस्था नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) के सेक्टर-6 स्थित सभागार में हुआ। इस मौके पर नोएडा मीडिया क्लब द्वारा प्रकाशित ‘फ्री स्पीच‘ मैगजीन का विमोचन किया गया।

समारोह के दौरान नोएडा मीडिया क्लब ने देश के तीन वरिष्ठ पत्रकारों शंभूनाथ शुक्ला, विनोद अग्निहोत्री और वीरेंद्र मलिक को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। जिसमें दादी की रसोई का संचालन करने वाले अनूप खन्ना, कनफेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (कोनरवा) के संस्थापक अध्यक्ष पीएस जैन, फेलिक्स अस्पताल के संस्थापक डॉ. डीके गुप्ता, सुमित्रा अस्पताल के संस्थापक डॉ. वीके गुप्ता, प्रकाश अस्पताल के संस्थापक डॉ. वीएस चौहान, आलोक सिंह, कवि ओम रायजादा, फोनरवा के पूर्व अध्यक्ष एनपी सिंह, फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, एनईए के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार और महासचिव वीके सेठ, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल, नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार चौधरी और सुभाष सिंह को सम्मानित किया गया।

होली मिलन समारोह के दौरान राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर, विधायक धीरेंद्र सिंह, विधायक पंकज सिंह, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा.अरुणवीर सिंह, अनूपशहर से विधायक संजय शर्मा, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, एडिशनल पुलिस कमिश्नर आरएस छवि, यूपी के खेल सचिव सुहास एलवाई, नोएडा के डीसीपी हरिश्चंद्र, गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी (ट्रैफिक) अनिल कुमार यादव, नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति पाठक, एसीपी रजनीश वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय