Tuesday, December 24, 2024

नोएडा पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान, एमिटी यूनिवर्सिटी के आसपास अवैध हुक्का सेंटर, ढाबे करवाए बंद, पीजी में सत्यापन शुरू

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-126 थाना इलाके में पड़ने वाली एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों की आए दिन मारपीट और बवाल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसके चलते पुलिस के लॉ एंड ऑर्डर की भी किरकिरी होती है।

एमिटी यूनिवर्सिटी के आसपास के इलाकों में बने हुक्का बार, स्नूकर प्लेस, ढाबों और अन्य दुकानों के देर रात तक चलने के कारण लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए नोएडा पुलिस ने अभियान चलाकर नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का चालान भी काटा। साथ ही, पीजी में रह रहे स्टूडेंट्स और अन्य लोगों का सत्यापन भी करवाया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 16 अप्रैल को अभियान में गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्‍नर लक्ष्मी सिंह से मिले निर्देश पर पुलिस आयुक्त (प्रथम) प्रवीण कुमार सिंह व एसीपी यातायात राजीव गुप्ता ने पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के अंतर्गत निजी यूनिवर्सिटी के आस-पास विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

इस अभियान के दौरान 278 गाड़ियों के चालान व 16 गाडियों को क्रेन से टो किया गया। सभी वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि वह यातायात नियमों का पालन करें, वरना उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते हुए संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों/व्यक्तियों की तलाशी भी ली गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस द्वारा लगातार की जा रही इस प्रकार की कार्यवाही की सराहना की गई।

नोएडा के एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि कई दिनों से लगातार मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे निजी यूनिवर्सिटी के आसपास अवैध तरीके से ढाबे हुक्का बार स्नूकर प्लेस आदि चल रहे थे, जिनके कारण बाहरी इलाकों से भी युवा यहां पर आकर मौज-मस्ती करते थे और उनके बवाल और मारपीट के वीडियो सामने आते थे। पुलिस ने इन सब के खिलाफ एक्शन लेते हुए अवैध रूप से चल रहे सभी ठिकानों को बंद कराया है और पीजी में रह रहे सभी छात्रों और अन्य लोगों का सत्यापन करने की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि यह अभियान इसी तरह जारी रहेगा और पुलिस लगातार चेकिंग करती रहेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय