Wednesday, May 21, 2025

“नोएडा की 40 साल पुरानी गोदावरी मार्केट का नवीनीकरण तेज़ी से जारी”

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम. ने मंगलवार को सेक्टर-37 स्थित गोदावरी मार्केट के कराये जा रहे नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मार्केट के सभी कार्यों को आगामी दो माह के अंदर पूरा कराने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।

मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक मोती झील को फिर से मिलेगी संजीवनी, डीएम ने किया सफाई अभियान का शुभारंभ

बता दें कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा में स्थित विभिन्न मुख्य मार्केटों को और अधिक आकर्षक एवं सुगम बनाये जाने के लिए मार्केटों का नवीनीकरण एवं सौन्दर्गीकरण चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है। इसी क्रम में प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-37 स्थित गोदावरी मार्केट का नवीनीकरण किया जा रहा है।

सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे, अब ड्रामेबाजी नहीं की जानी चाहिए-नरेश टिकैत

गोदावरी मार्केट लगभग 40 वर्ष पुरानी नोएडा की मार्केट है। जिसके भूतल पर 38 दुकानें व 5 क्योस्क स्थित हैं तथा उक्त मार्केट के प्रथम तल पर 5 हॉल स्थित हैं। इस मार्केट में विभिन्न प्रकार की दुकानें हैं, जिनमें प्रतिदिन अत्यधिक मात्रा में लोगों का आवागमन रहता है। मार्केट के दुकानदारों की सुविधा के लिए एवं मार्केट की तरफ और अधिक खरीदारों को आकर्षित करने के लिए प्राधिकरण द्वारा मार्केट का नवीनीकरण एवं फसाड इम्प्रूवमेन्ट का कार्य किया जा रहा है। मार्केट के नवीनीकरण कार्य पर प्राधिकरण द्वारा 2.34 करोड़ रुपये का अनुबंध  किया गया है।

यूपी के कई ज़िलों में ‘मदरसों और मजार’ पर चला योगी का बुलडोजर, किये गए ध्वस्त !

 निरीक्षण के दौरान सीईओ ने मार्केट में लाईटों में वृद्धि किये जाने एवं मार्केट में कुछ स्थानों पर अंधेरा होने के दृष्टिगत उक्त स्थानों पर लाइटिंग किये जाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान मार्केट के पीछे की ओर खाली स्थान, जिस पर गंदगी पायी गई, सीईओ द्वारा उक्त स्थल को साफ कराते हुए स्थल को स्ट्रीट के रूप में विकसित किये जाने का निर्देशित किया गया।

 नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबन्धक (सिविल) विजय रावल ने बताया कि मार्केट नवीनकीरण का कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है, जिसको 30 जून 2025 तक पूर्ण कराये जाने का निर्देश सीईओ द्वारा दिए गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय