Sunday, May 19, 2024

क्रय विक्रय सहकारी समितियों के चुनाव के लिए नामांकन 8 अप्रैल को

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मेरठ। जिले की चार क्रय विक्रय सहकारी समितियों की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें सहकारिता विभाग ने अनंतिम मतदाता सूची जारी करके आपत्ति मांगी हुई हैं। इसके उपरांत आठ अप्रैल से प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए नामांकन किया जाएगा।

जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक प्रदीप सिंह ने बताया कि जनपद में कवाना, परीक्षितगढ़, शहर में साबुन गोदाम और केसरगंज में क्रय विक्रय सहकारी समिति हैं। समिति के प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव 12 अप्रैल को होगा।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

सभापति और उपसभापति का चुनाव 13 अप्रैल को होगा। बता दें कि इन क्रय विक्रय समितियों के मतदाता वे सभी डलीगेट होंगे, जो साधन सहकारी समिति और सहकारी संघ से चुनकर आए हैं। इनमें से ही प्रबंध समिति के सदस्य और सभापति और उपसभापति का चयन किया जाएगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय