मेरठ। मेरठ जिले के कई थाना क्षेत्रों में सुरंग बनाकर चोरी के मामले में वांछित चल रहे 10 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने देर रात भूड़बराल रजवाहे से पकड़ लिया। पकड़ा गया बदमाश चुन्नूू-मुन्नू गैंग का सुरेंद्र कुमार निवासी लोनी गाजियाबाद है।
सुरेंद्र ने दिल्ली रोड स्थित ओरियंटल बैंक के बाहर बने नाले से होते हुए बैंक के अंदर तक सुरंग बनाई थी और एक शोरूम में सुरंग बनाई थी। उसके खिलाफ परतापुर, टीपीनगर, इंचौली, भावनपुर व ब्रह्मपुरी थाने में चोरी, लूट व सुरंग बनाने के मामले दर्ज हैं।
परतापुर इंस्पेक्टर रामफल सिंह का कहना है कि सुरेंद्र उर्फ देवेंद्र ने अपने बेटे ब्रजमोहन व अन्य साथियों के साथ मिलकर पूठा रोड स्थित प्रवीण सरगम पुत्र बेगराज की टेलीकॉम व साइबर कैफे की दुकान का ताला तोड़कर का सामान चोरी किया था।
सुरेंद्र ने टीपीनगर व इंचौली में सुरंग बनाकर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने सुरेंद्र उर्फ देवेंद्र के बेटे व तीन साथियों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है।