ग्रेटर नोएडा। कुख्यात गैंगस्टर रणदीप भाटी गैंग के एक सदस्य की करीब 24 लाख की संपत्ति को थाना जारचा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा में जब्त किया है।
थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि रणदीप भाटी गैंग के कुख्यात सदस्य योगेश डाबरा के साले हरेंद्र बंसल के मेरठ स्थित आवास से करीब 24 लाख रुपए कीमत की दो वाहन पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया है। इसके खिलाफ थाना दादरी में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। मामले की जांच थाना जारचा पुलिस द्वारा की जा रही थी।