Tuesday, May 13, 2025

बिहार : पॉलिटेक्निक की छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी गार्ड गिरफ्तार

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र में एक छात्रावास (लॉज) की छात्रा से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया। सबसे बड़ी बात है कि दुष्कर्म का आरोप उसी छात्रवास के गार्ड पर लगा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, भागलपुर को रहने वाली पीड़िता पटेढी बेलसर ओपी के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के तृतीय सेमेस्टर की छात्रा है और एक लॉज में रहती है। पीड़िता का आरोप है कि लॉज का गार्ड अब्दुल हकीम हमेशा उसके आने-जाने पर नजर रखता था।

कुछ दिनों पहले ही लड़कियां दिवाली और छठ पूजा के लिए अपने घर चली गई, लेकिन पीड़िता नहीं जा सकी।

गार्ड ने पहले तो अकेले छात्रा को देखकर उससे बातें करना शुरू किया। इसके बाद मौका पाकर चॉकलेट देने के बहाने उसके कमरे घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस उपाधीक्षक रवि रंजन ने शनिवार को बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए गार्ड अब्दुल हकीम को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय