शामली। भारतीय विश्वकर्मा संगठन द्वारा देश के प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में गाजियाबाद का नाम बदलकर शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा किए जाने की मांग की है।
गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय में दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि गाजियाबाद देश की प्रमुख उद्योगिक नगरी है और उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार है। सनातन संस्कृति में भगवान विश्वकर्मा को शिल्प उद्योग वास्तुकला का देव माना जाता है।
भगवान विश्वकर्मा का नाम पर किसी भी शहर का नाम नही है। लगभग 20 लाख लोग तकनीकी शिल्प भवन निर्माण से जुडे होकर गाजियाबाद में रहते है। इसलिए शिल्प एवं औद्योगिक नगरी गाजियाबाद का नामकरण शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा किया जाये।
ज्ञापन देने वालों में पवन पांचाल, डा. रमेश पांचाल, अनिल पांचाल, संजय पांचाल, चेतन विश्वकर्मा, भीष्म धीमान आदि मौजूद रहे।