शामली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन देकर बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालयों की आंतरिक व बाहय सफाई कराये जाने की मांग की है।
गुरूवार को दिए ज्ञापन में कहा कि शासनादेश के चलते सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से प्रतिदिन स्कूल की आंतरित एवं बाहय सफाई के साथ साथ, स्कूल शौचालय की सफाई सुनिश्चित कराने का दायित्व ग्राम पंचायत राज अधिकारी का है। जबकि राजस्व ग्रामों में सफाई कर्मचारियों द्वारा स्कूल, शौचालय, विद्यालय परिसर के बाहर की सफाई के साथ साथ उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आंतरिक सफाई के निर्देश भी दिए गए है।
उन्होने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किए गए निर्देशों को देखते हुए मामले का संज्ञान लेने की मांग की है। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, शोकेन्द्र सिंह, विकास कुमार , सुदेश कुमार, नदीश शर्मा, प्रमोद नैन, अब्दुल करीम, वासिद आदि मौजूद रहे।