मेरठ। एनएसयूआई ने सीसीएसयू के सामने नीट परीक्षा 2024 में धांधली को लेकर प्रदर्शन किया। इस दोरान एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अलतमस त्यागी, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुमित विकल,जिलाध्यक्ष सहरयाब मुखिया के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर एकत्र हुए। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नीट की परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया।
अलतमस त्यागी ने कहा कि नीट यूजी 2024 के परिणामों में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की क्षमता तथा भ्रष्टाचार सामने आया है। एनटीए नीट यूजी परीक्षा परिणाम की शीघ्र सीबीआई जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन नीट यूजी के परिणाम घोषित कर एनटीए क्या छिपाना चाहता था। मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है। प्रदर्शन में शुभम गुर्जर, फरहान चौधरी , मुश्तुजाफ चौधरी, अजीम , आरिश, अफरोज, तैय्यब, अमान , अहमद, जैद जौला, नितिन और शाद उपस्थित रहे।