गाजियाबाद। नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद के 06 कर्मठ एवं सम्मानित वार्डन राजेन्द्र कुमार शर्मा एवं अनिल कुमार जैन डिवीजनल वार्डन को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।
डॉ.सुजीत कुमार प्रसाद, अनंत कुमार सिंह ठाकुर डिप्टी डिवीजनल वार्डन, गोपाल बंसल स्टाफ अधिकारी टू चीफ वार्डन, रमन सक्सेना स्टाफ अधिकारी टू डिवीजनल वार्डन को ब्रोंज मेडल वर्ष 2023 में सेवा करते हुए अत्यंत सार्थक कर्तव्य निष्ठा एवं कार्य कुशलता का परिचय देते हुए विभाग की ऊंची परंपराओं का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
जिसके लिए महानिदेशक, अग्निशमन/नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत प्रशंसा पत्र एवं डिस्क मेडल इन्द्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा महोदय गाजियाबाद द्वारा अपर जिलाधिकारी (नगर) गंभीर सिंह, ललित जायसवाल चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा गुलाम नबी, हर्ष वर्मा प्रभारी डिविजनल वार्डन (आरक्षित) की गरिमामय उपस्थिति में प्रदान कर सम्मानित किया।