Thursday, November 21, 2024

राजस्थान के श्रीगंगानगर में जर्जर दीवार, खतरे में जान, अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान

राजस्थान(श्रीगंगानगर)। श्रीगंगानगर में शहर वार्ड सं 35 भीड़भाड़ वाला प्रमुख बाजार 2-ए स्वामी दयानंद मार्ग निकट पी सी ज्वलैर्स शोरुम,अष्ट दशक पूर्व निर्मित तीन मंजिला इमारत के फुटपाथ को दुकान में बनी दीवार में छ: फीट लंबा अवैध शेड लगा लेने से जर्जर दीवार की मरम्मत करवाने में बेबस नजर आ रहे है। आरोप है कि दुकान में सहायक-पाड़ या मचान नहीं लगाया गया है और इमारत मालिक इसकी मरम्मत नहीं करवा पा रहे है, जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

इमारत के मालिक व सेवानिवृत्त कार्मिक भारत सरकार पवन कुमार सिंगल ने बताया कि इस बाबत कई बार शिकायत की गई लेकिन बावजूद इसके दुकान की मरम्मत नहीं हो पाई है। निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय, राजस्थान सरकार जयपुर व उप निदेशक बीकानेर के आदेश की अवेहलना करते हुए आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर पल्ला झाड़ रहा है। उनका कहना है कि बाजार में अनाप शनाप अवैध शैड लगे होने से मात्र इसी एक अवैध शेड को हटाना असंभव है और दीवार की जर्जर अवस्था पर चुप्पी साधे हुए है। इस मामले को पिछले सात वर्ष से लगातार उठाए जाने के बावजूद राजस्थान संपर्क पोर्टल को खानापूर्ति करके बंद किया जा रहा हैं।

इमारत के मालिक व सेवानिवृत्त कार्मिक भारत सरकार पवन कुमार सिंगल ने आग्रह करते हुए कहा कि इस मामले का संज्ञान लिया जाए ताकि भीड़भाड़ वाले स्थान में स्थित इस जर्जर दीवार की मरम्मत करवाई जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय