Thursday, January 23, 2025

कैराना में हरियाणा व यूपी के अधिकारियों ने नगलाराई खनन प्वाइंट पर मारा छापा, पाया अवैध खनन

कैराना। यमुना खादर के नंगलाराई खनन प्वाइंट पर हरियाणा व यूपी के प्रशासनिक अधिकारी सरकारी अमले के साथ पहुँचे।अधिकारियों की मौजूदगी में खनन प्वाइंट पर दोनों राज्यों के लेखपालों ने पैमाइश कर हरियाणा की सीमा में ठेकेदार द्वारा खनन करना पाया गया। अवैध खनन करने पर दोनों राज्यों की ओर से जल्द जुर्माना निर्धारित कर कार्रवाई की जायगी।
शुक्रवार को एडीएम संतोष कुमार, एसडीएम शिवप्रकाश यादव व खनन अधिकारी वशिष्ट यादव दूसरी ओर समालखा एसडीएम अमित, बापौली नायब तहसीलदार कैलाश खैर, कानूनगों नरेश कुमार आदि नगलाराई खनन प्वाइंट पर पहुँचे। इस दौरान अधिकारियों ने दीक्षित अवार्ड के तहत दोनों राज्यों के सिजरे का लेखपालों की टीम से मिलान कर पैमाइश कराई गई। जांच में लगभग 200 मीटर की चौड़ाई में निकटवर्ती राज्य हरियाणा की सीमा में ठेकेदार द्वारा खनन कर बालू उठान पाया गया।
अधिकारियों ने  लंबाई की पैमाइश कर लेखपालों विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। जांच में जलधारा को मोड़कर खनन करना पाया गया। हरियाणा की समालखा एसडीएम अमित ने कहा कि जलधारा प्रभावित होने के कारण हमारे राज्य के किसानों की भूमि में भारी मात्रा में कटाव होने से फसल बर्बाद करना व भारी नुकसान बताया। अधिकारियों ने जल्द रिपोर्ट तैयार कर ठेकेदार के विरुद्ध जुर्माना निर्धारित कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मंडावर खनन प्वाइंट पर जांच को पहुँचे अधिकारी
एडीएम, एसडीएम व खनन अधिकारी  ने नंगलाराई प्वाइंट पर कार्रवाई के उपरांत मंडावर खनन प्वाइंट की जांच को पहुँचे। इस दौरान खनन बंद पाया गया। एडीएम संतोष कुमार ने बताया कि पूर्व में हुई शिकायत पर प्रेषित की रिपोर्ट की मौके पर जांच की गई है। जलधारा को प्रभावित कर खनन करना पाया गया है। जल्द जुर्माना निर्धारित कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
मंडावर खनन प्वाइंट की एनजीटी में हुई शिकायत
 एडीएम ने बताया कि मंडवार खनन प्वाइंट के ठेकेदार द्वारा एनजीटी का उलंघन करने की किसानों द्वारा शिकायत की गई है। जिसके लिए सभी बिंदुओं पर जांच की गई है। जांच में आरोप सही पाए गए है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!