कैराना। बिना नाम तस्दीक किए निर्दोष के खिलाफ सट्टा अधिनियम में कार्रवाई करने के मामले में दरोगा पर गाज गिरी है,जिसे लाइन हाजिर कर दिया गया है।
गत पंद्रह फरवरी को कोतवाली पुलिस ने नगर के मोहल्ला आलकला में दबिश देकर एक चर्चित सट्टा एजेंट को गिरफ्तार किया था।पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपने नाम को छुपाते हुए अपने सगे भाई यूनुस का नाम लिया था,जिसके बाद पुलिस ने रात्रि में ही बिना नाम तस्दीक किए शाहनवाज की जगह सौ किलो मीटर दूर मजदूरी के लिए गए उसके सगे भाई यूनुस के खिलाफ सट्टा अधिनियम 13 जी के तहत कारवाई की थी और उसे कोतवाली से ही जमानत भी दे दी गई थी। इस पूरे खेल में कहीं न कहीं पुलिस ने बड़ा खेल किया है,जिस कारण सट्टा एजेंट बच निकला है।
आश्चर्य की बात यह है कि जानकारी होने के बाद भी शाहनवाज की जगह पुलिस ने यूनुस के नाम के ही हस्ताक्षर कराए और सौ किलो मीटर बैठे निर्दोष को आरोपी बना दिया गया। सीओ अमरदीप कुमार मौर्य ने बताया कि एसएसपी को रिपोर्ट भेजी गई थी। एसएसपी ने कार्रवाई कर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक मुकेश दिनकर को लाइनहाजिर किया गया है।
लालच के खेल में खाकी हुई बदनाम
पुलिस जिस सट्टा एजेंट को उठाकर कोतवाली लाई थी उसी ने पुलिस की किरकिरी करा दी है। चालाकी से अपने भाई का नाम बताने वाला शातिर युवक खुद बच निकला,लेकिन भाई को आरोपी बनवा गया। पुलिस ने जानकारी होते हुए भी जिस लापरवाही से काम लिया उसकी मिसाल कम ही देखने को मिलती है। सब कुछ जानते हुए भी पुलिस ने लालच के हवस में खेल कर दिया।