Friday, April 26, 2024

यीडा के मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए निवेश जुटाने जापान पहुंचे अधिकारी

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यमुना प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-28 में 350 एकड़ में विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के डेलिगेशन द्वारा जापान के टोक्यो शहर में आयोजित मेडटेक शो में प्रतिभाग किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव एवं यमुना प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल कुमार सागर के नेतृत्व में यीडा सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह तथा सलाहकार संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा जापान में 17 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024 तक आयोजित मेडटेक में प्रतिभाग किया जा रहा है।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

आयोजन के पहले दिन ही मेडिकल डिवाइस पार्क के स्टॉल पर जापान की प्रतिष्ठित एवं विश्व प्रसिद्ध कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा विजिट किया गया और मेडिकल डिवाइसेस पार्क के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। शासन व प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस मेडिकल डिवाइसेज पार्क की विशेषताओं व प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे इंसेंटिव आदि की जानकारी दी गई।

 

 

यीडा सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि मेडिकल डिवाइस पार्क में अभी तक करीब 74 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। इससे प्राधिकरण को करीब 1415.24 करोड़ रुपये के निवेश प्राप्त हुआ है और यूपी में 8895 रोजगारों का सृजन हुआ है। उन्होंने बताया कि मेडटेक शो के दौरान पोश वेलनेस लेबोरेटरी इंक, शिमाने यूनिवर्सिटी फैकल्टी ऑफ मेडिसिन, डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन, मैनीज ग्रुप को. लि., सौसाकु मेडिकल, जापान फेडरेशन ऑफ मेडिकल डिवाइसेज एसोसिएशन, सिलिकॉन वैली वेंचर, बी डॉट मेडिकल इंक, इंटरनेशनल मेडिकल केयर एक्सचेंज एसोसिएशन और टोयोटा फॉर्म्स कंपनियों ने विजिट किया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय