Tuesday, November 5, 2024

गाजियाबाद में आवास विकास की पुरानी योजना वसुधरा पॉश कॉलोनी में खाली भवनों की स्कीम निकाली

गाजियाबाद। गाजियाबाद में आवास एवं विकास परिषद अपनी पुरानी योजनाओं में एक बार फिर लोगों को अपना घर बनाने का मौका दे रहा है। आवास विकास परिषद ने वसुंधरा जैसी पॉश कालोनी सहित अपनी पुरानी योजनाओं में खाली पड़े मकानों की स्कीम निकाली है। स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। ये रजिस्ट्रेशन 15 अक्टूबर तक चलेंगे। ध्यान रहे कि स्कीम “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर होगी।

 

स्कीम का लाभ लेने के लिए आखिरी तारीख का इंतजार नहीं करना चाहिए। इसके लिए परिषद की साइट से या फिर वसुंधरा स्थित कार्यालय के संपत्ति विभाग में जाकर स्कीम की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

आवास एवं विकास परिषद ने स्कीम के साथ खरीदारों को पांच प्रतिशत छूट की भी घोषणा की है। यह छूट प्राप्त करने के लिए फ्लैट की पूरी कीमत का भुगतान 60 दिन में करना होगा। फ्लैट ‘जहां है-जैसा है’ के आधार पर मिलेंगे बेह‌तर हो कि वसुंधरा सेक्टर-16 स्थित आवास एवं विकास परिषद के कार्यालय जाकर संपत्ति विभाग से पूरी जानकारी हासिल करने के बाद साइट विजिट करके ही निवेश करें। रिक्त भवनों के भी कई अच्छे विकल्प उपलब्ध हैं। बस इस स्पेशल स्कीम का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

 

 

आवास एवं विकास परिषद की सबसे पुरानी और हिट योजना, यानि वसुंधरा के अंतर्गत शिखर एंकलेव में फ्लैट उपलब्ध हैं। इसके अलावा मंडोला आवासीय योजना के अतर्गत आसरा, ईडब्ल्यूएस और सपना में कुल मिलाकर 2,719 फ्लैट्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ विहार में गंगा, यमुना और हिंडन अपार्टमेंट में 600 फ्लैट हैं। इनमें दो कमरों से पांच कमरों वाले फ्लैट शामिल हैं। आवास एवं विकास परिषद के उप आयुक्त (आवास) अजय अमबिष्ट ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए आवास एवं विकास परिषद के वसुंधरा स्थित संपत्ति कार्यालय जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि विभाग की साइट https://upavp.in पर जानकारी उपलब्ध है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय