श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों में से उमर अब्दुल्ला अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं जबकि महबूबा मुफ्ती पीछे हैं। शुरुआती रुझानों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला बारामूला लोकसभा क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) के अपने प्रतिद्वंद्वी सज्जाद गनी लोन से आगे हैं।
अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती एनसी उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद से पीछे चल रही हैं। श्रीनगर, जम्मू और कठुआ-उधमपुर के अन्य तीन निर्वाचन क्षेत्रों के रुझान अभी नहीं मिले हैं।