Saturday, February 8, 2025

हनीप्रीत को कमान सौंपे जाने पर लगा विराम, डेरा मुखी राम रहीम बोला- हम ही रहेंगे गुरू

हरियाणा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने सिरसा में पैरोल अवधि समाप्त होने से पहले संगत के नाम जारी वीडियो में साफ किया है कि वह गुरू हैं, गुरू थे और वही गुरू रहेंगे। डेरा का कोई और गद्दीनशीन नहीं होगा।

टिकैत चौक पर युवक की हत्या करने वाले हत्यारोपी को नई मंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक माह की पैरोल पर बाहर है। पैरोल के दौरान राम रहीम को दस दिनों के लिए सिरसा डेरा तथा 20 दिन के लिए उत्तर प्रदेश के बागपत में रहना होगा। सिरसा में राम रहीम ने गत दिवस आयोजित कार्यक्रम के दौरान नाम दान भी दिया। बुधवार को राम रहीम की सिरसा डेरे में रहने की अवधि समाप्त हो रही है। इस दौरान चर्चा रही कि डेरे की कमान हनीप्रीत को सौंपी जा सकती है।

 

बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मिली अंतरिम जमानत, रेप मामले में तिहाड़ जेल में है बंद

इन अटकलों पर विराम लगाते हुए मंगलवार को राम रहीम ने एक वीडियो जारी करके कहा कि वह गुरू थे और रहेंगे। डेरा मुखी ने इस तरह की खबरें चलाने वाले मीडिया को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि अज्ञात सूत्रों के कहां से आते हैं यह आजतक पता नहीं चला।

खुद को कल्कि अवतार बताने वाले ट्रेनी आईपीएस अफसर के मामले में बरेली एसएसपी ने शुरू की जांच

 

वीडियो के अंत में राम रहीम अपने बयानों के संबंध में मीडिया से माफी भी मांगते हैं लेकिन उन्होंने डेरे की बागडोर किसी दूसरे को सौंपने की खबरों पर आपत्ति जताई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय