देवबंद। नवरात्रि के अवसर पर अभिनेता व इंटरनेशनल माॅडल अमन सिखोला ने आज देवबंद पहुंचकर
मां त्रिपुरा बाला सुंदरी के दर्शन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान अमन सिखोला ने मां त्रिपुरा बाला सुंदरी के मुख्य सेवक पंडित विकास मोना जी से शिष्टाचार भेंट की।
अमन सिखोला ने कहा कि आज उन्हें माता त्रिपुरा बाला सुंदरी जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ साथ ही मुख्य सेवक मां त्रिपुरा बाला सुंदरी पंडित विकास मोना जी के साथ शिष्टाचार भेंट हुई और आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
पंडित जी द्वारा दिए गए अतुलनीय सम्मान के लिए अमन सिखोला ने उनका हार्दिक धन्यवाद और आभार जताया अमन सिखोला के साथ उनके मित्र डॉक्टर नरेंद्र सिंह नेगी ने भी मां त्रिपुरा बाला सुंदरी देवी के दर्शन किए।